रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें शुक्रवार दोपहर बाद एसजीपीजीआई भेज दिया गया। इससे पहले गैलेंट अपार्टमेंट में आयोजित कनिका की पार्टी में भाजपा के अन्य प्रदेशों के नेता भी शामिल हुए थे। यही वजह है कि कनिका के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद से ये भी दहशत में हैं। एसजीपीजीआई के सीएमएस प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि कनिका को कोरोना के मरीजों के लिए बने वार्ड में रखा गया है। रेस्पिरेटरी इंफेक्शन कंट्रोल सहित अन्य विभागों के डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। शाम करीब छह बजे उनकी जांच कराई गई है। फिलहाल हालत स्थिर है और अभी तक किसी तरह की खतरे जैसी बात सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें शुक्रवार दोपहर बाद एसजीपीजीआई भेज दिया गया।