यूपी में अब तक 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव

पॉजिटिव" alt="" aria-hidden="true" />


 

राजधानी में पहले पॉजिटिव केस के रूप में कनाडा से आई महिला डॉक्टर की पहचान हुई थी। इसके बाद उनका रिश्तेदार, फिर इलाज में शामिल केजीएमयू का रेजिडेंट डॉक्टर चपेट में आया। गुरुवार को खुर्रमनगर के युवक एवं लखीमपुर खीरी निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। शुक्रवार को रेजिडेंट डॉक्टर के तीन परिवारीजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके साथ गायिका कनिका कपूर के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। इसके साथ ही यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है ।

Popular posts
ऐेसे में जब लोग यात्रा कम करेंगे और एक ही स्थान पर रहेंगे तो वायरस कम फैलेगा। यदि दो-चार दिन बाद उनमें लक्षण मिलता भी है तो वह चंद लोगों में ही फैला होगा। ऐसे में पूरे परिवार को आइसोलेट करना आसान रहेगा। इसे ध्यान में रखकर लोगों से कम से कम बाहर निकलने की अपील की जा रही है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने यूपी को लेकर अपनी योजनाओं की घोषणा कर दी है।
Image
सेल्फी लेने वाले सांसत में
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें शुक्रवार दोपहर बाद एसजीपीजीआई भेज दिया गया।
पलवल में सामने आए 13 नए पॉजिटिव केस, सभी संक्रमित जमातिए पलवल में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सभी पॉजिटिव केस हरियाणा के बाहर के हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी जमात से आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी दी कि पलवल में जमात के 88 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 13 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, जिसके बाद अब पलवल में संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। हालांकि 17 में से एक ठीक होकर घर जा चुका है।